Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़All is well R Ashwin roasted Pakistan cricket fan for trolling Nitish Redddy

नीतीश रेड्डी को ट्रोल करने वाले PAK फैन को आर अश्विन ने किया बुरी तरह रोस्ट

दलीप ट्रॉफी 2024 पर आर अश्विन करीबी नजर बनाए हुए हैं और इंद्रजीत बाबा मुशीर खान के बाद उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। नीतीश कुमार रेड्डी की बॉलिंग की तारीफ करने पर एक पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स ट्रोलिंग के लिए आया, तो अश्विन ने उसको बढ़िया सबक सिखा दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 11:25 AM
share Share

 सोशल मीडिया पर आर अश्विन से पंगे लेना भारी पड़ सकता है। क्रिकेट के मैदान से भले ही अश्विन दूर चल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह क्रिकेट के साथ-साथ अपने फैन्स के साथ भी जुड़े रहते हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर को हुआ और अश्विन इस दौरान यंग टैलेंट पर नजर गड़ाए हुए हैं। मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने बाबा इंद्रजीत की पारी की खूब तारीफ की और इसके बाद उन्होंने इंडिया बी की ओर से खेल रहे नीतीश रेड्डी के बॉलिंग एक्शन की तारीफ में एक ट्वीट किया।

नीतीश कुमार रेड्डी की बॉलिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा, ‘यह एनकेआर बहुत सही लगता है।’ पहले तो कुछ फैन्स इस गुत्थी में उलझ गए कि एनकेआर कौन है। खैर नीतीश कुमार रेड्डी को सबने आसानी से पहचान भी लिया। इस पर एक पाकिस्तानी फैन ने नीतीश के बॉलिंग एक्शन का मजाक उड़ाया, जिस पर अश्विन ने इस फैन को बहुत बढ़िया ढंग से रोस्ट कर डाला।

 

 

अश्विन ने एक मीम के जरिए इस फैन को ट्रोल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें