Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan vs New Zealand Test Day 3 play has been abandoned without toss in Greater Noida Due to rain and bad outfield

AFG vs NZ टेस्ट मैच में तीसरे दिन भी नहीं हुआ टॉस, फैंस के अरमानों पर फिरा पानी; अब मैच पर भी छाए संकट के बादल

  • Afghanistan vs New Zealand टेस्ट मैच शुरू होने का नाम ही नहीं ले रहा है। तीसरे दिन भी मुकाबले में टॉस नहीं हो सका, क्योंकि बारिश ने खेल खराब कर दिया। तीसरे दिन का खेल दिन के शुरुआत में ही कैंसिल कर दिया गया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 05:32 AM
share Share

Afghanistan vs New Zealand टेस्ट मैच शुरू होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में ये मैच खेला जाना था, लेकिन तीन दिन इस मैच में टॉस तक नहीं हुआ है। बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण पहले और दूसरे दिन का खेल खराब हुआ था, जबकि तीसरे दिन भी यही हुआ। रात में ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन तीसरे दिन सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। इस वजह से अधिकारियों ने तीसरे दिन की शुरुआत में ही तीसरे दिन के खेल को कैंसिल कर दिया गया। इस तरह तीसरे दिन भी सिक्का नहीं उछल सका। अब हालात ऐसे हैं कि ये मैच ही रद्द किया जा सकता है।

इस मैच की शुरुआत वैसे तो 9 सितंबर से होनी थी, लेकिन उस रात बारिश हुई तो मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ। पिच तो ठीक थी, लेकिन आउटफील्ड के कुछ हिस्सों में पानी भर गया था। मैदानकर्मियों ने खूब कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कई बार अंपायर और मैच अधिकारियों ने पिच और मैदान का जायजा लिया, लेकिन कई इंस्पेक्शन के बावजूद मैच क्या, टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन मैदानकर्मियों ने नई जुगत लगाई और जहां पानी भरा था, उसकी घास और जमीन को खोदकर प्रैक्टिस ग्राउंड की घास को लगाया गया।

ये भी पढ़ेः 37 की उम्र में और खूंखार हुए किरोन पोलार्ड, सिर्फ छक्कों में की डील; ठोकी तूफानी फिफ्टी और टीम को दिलाई जीत

हालांकि, इससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ, क्योंकि अन्य हिस्सों में भी थोड़ा बहुत पानी था और मैदान खेलने लायक नहीं था। इस वजह से मैच दूसरे दिन भी कॉल्ड ऑफ कर दिया गया। मुकाबला तीसरे दिन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन रात में हुई बारिश के कारण मैदान फिर से गीला हो चुका था। आधे से ज्यादा मैदान कवर था, लेकिन कई हिस्सों में पानी था। इसके अलावा तीसरे दिन मैच शुरू होने के समय भी जोरदार बारिश हुई और हालात और भी ज्यादा खराब हो गए। इस वजह से तीसरे दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ करना पड़ा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि अगर चौथे दिन हालत सही होते हैं तो मैच 9 बजे शुरू होगा और 98 ओवर का खेल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें