Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan Cricket Board Name Squad for the South Africa ODI Series Rashid Khan is back Abdul Malik called up

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान की वापसी; अब्दुल मलिक हैं नया चेहरा

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। राशिद खान की वापसी हो गई है, जबकि अब्दुल मलिक टीम में नया चेहरा हैं। दोनों देशों के बीच ये वनडे सीरीज शारजाह में खेली जाएगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 09:11 AM
share Share

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने आज यानी गुरुवार 12 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम को अंतिम रूप दिया है। एसीबी ने 18 से 22 सितंबर तक शारजाह में खेली जाने वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ओपनर इब्राहिम जादरान इस सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। फ्रंटलाइन स्पिनर मुजीब उर रहमान भी अभी चोट से उबरे नहीं हैं तो वह भी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टैलेंटेड बैटर अब्दुल मलिक को टीम में शामिल किया गया है, जो इंजर्ड जादरान की जगह लेंगे। वहीं, 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दरविश रसूली को भी वनडे टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टीम के लिए अच्छी बात ये है कि दिग्गज स्पिनर राशिद खान इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे, जो आयरलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इन कुछ बदलावों के अलावा बाकी टीम वही है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी, जो मार्च में खेली गई थी।

ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, नए बैटर को मौका; ये पेसर हुआ टीम से बाहर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी एसीबी के सीईओ नसीब खान ने कहा, "हमारे क्रिकेट इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वे एक बेहतरीन टीम हैं और उनके खिलाफ वनडे सीरीज खेलना एक ऐसी चीज है जिसे लेकर हम सभी उत्साहित हैं। हमारी टीम ने पिछले दो-तीन सालों में आईसीसी इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है और हम अपनी टीम को द्विपक्षीय क्रिकेट में भी उतना ही प्रतिस्पर्धी बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

अफगानिस्तान की वनडे टीम इस प्रकार है

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजलहक फारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

Afghanistan vs South Africa ODI Series Full Schedule

18 सितंबर, 2024 को पहला वनडे शारजाह में

18 सितंबर, 2024 को दूसरा वनडे शारजाह में

18 सितंबर, 2024 को तीसरा वनडे शारजाह में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें