Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers says Rohit Sharma should not take any criticism Why would he retire

आलोचना बर्दाश्त ना करें रोहित शर्मा, रिटायर होने का कोई तुक नहीं…डिविलियर्स से हिटमैन को मिला फुल सपोर्ट

  • साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि रोहित शर्मा को किसी भी तरह की आलोचना को झेलना नहीं चाहिए। उनके रिटायर होने का कोई कारण नहीं है। वे बेहतरीन कप्तान और ओपनर बैटर हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
आलोचना बर्दाश्त ना करें रोहित शर्मा, रिटायर होने का कोई तुक नहीं…डिविलियर्स से हिटमैन को मिला फुल सपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खत्म हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर चर्चा जारी है कि रोहित शर्मा को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना चाहिए या नहीं। रोहित शर्मा ने निजी तौर पर तो इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वे रिटायरमेंट नहीं ले रहे, लेकिन कुछ क्रिकेट पंडित चाहते हैं कि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और युवाओं का मौका देने के लिए उनको रिटायर हो जाना चाहिए। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि रोहित शर्मा को किसी भी आलोचना को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। वह संन्यास क्यों लेंगे? वे एक बेहतरीन कप्तान हैं।

रोहित का वनडे क्रिकेट में सभी कप्तानों के बीच सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत है और वह अब एक से ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, "दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित की जीत का प्रतिशत देखें, यह लगभग 74% है, जो कि अन्य किसी भी कप्तान से काफी ज्यादा है। अगर वह आगे बढ़ते रहें तो वह अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे कप्तानों में से एक के रूप में जाने जाएंगे।"

ये भी पढ़ें:धोनी और पंत ने दिल-ओ-जान से गाया 'तू जाने ना'...फैंस बोले- कितना भी देखो, लेकिन…

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "रोहित ने यह भी कहा है कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और उन्होंने अनुरोध किया है कि अफवाहें फैलने से रोका जाए। वह रिटायर क्यों होंगे? सिर्फ कप्तान के रूप में ही नहीं, बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी इस तरह के रिकॉर्ड के साथ उन्हें आगे भी खेलना चाहिए। फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर भारत को उन्होंने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने टीम की सफलता की नींव रखी और दबाव के चरम पर होने पर आगे बढ़कर नेतृत्व किया।"

एबी डिविलियर्स ने माना है कि रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किया और उनके रिटायर होने का कोई तुक नहीं बनता। उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा के पास संन्यास लेने का कोई कारण नहीं है। किसी भी आलोचना को सहने का कोई कारण नहीं है। उनका रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करता है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने खेल को भी बदल दिया है। अगर हम पावरप्ले में उनके स्ट्राइक रेट को देखें तो 2022 से यह पहले पावरप्ले में 115 हो गया है और यही अच्छे और बेहतरीन के बीच का अंतर है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें