Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Woman Naxalite carrying Rs 13 lakh reward surrenders in Chhattisgarhs Kabirdham

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को अहम कामयाबी, तीन राज्यों में वांटेड इनामी महिला नक्सली ने डाले हथियार

कोवासी के खिलाफ मध्यप्रदेश में कुल 19 तथा छत्तीसगढ़ में तीन अपराध दर्ज हैं। उसने नक्सलियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा तथा उनके शोषण, अत्याचार से तंग आकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को अहम कामयाबी, तीन राज्यों में वांटेड इनामी महिला नक्सली ने डाले हथियार
PTI कबीरधामSat, 27 July 2024 11:40 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सुरक्षाबलों को शनिवार को उस वक्त एक अहम कामयाबी मिली, जब उनके सामने एक इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस महिला नक्सली पर तीन राज्यों में कुल 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हिडमे कोवासी उर्फ रनिता जिसकी उम्र 22 साल है, वह MMC जोनल कमिटी की सक्रिय सदस्य थी और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट (GRB) डिवीजन की टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य (ACM) थी। 

अधिकारी ने बताया कि 'उस पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 5-5 लाख रुपए और मध्य प्रदेश में 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह मध्य प्रदेश के बालाघाट में माओवादी हिंसा की 19 घटनाओं और छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में तीन हिंसक घटनाओं में शामिल थी।'

आगे उन्होंने कहा कि कोवासी ने माओवादियों की खोखली और आधारहीन विचारधारा व वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा किए गए आम आदिवासियों पर किए गए शोषण, हिंसा व अत्याचारों से निराश होकर हथियार डाले हैं। उन्होंने बताया कि उसे राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें