आखिर कब मिलेगा छत्तीसगढ़ के महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा? 1000 रुपए के पहले किस्त का इंतजार हुआ खत्म
छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के साथ प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना को लेकर पैसों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को 7 मार्च को पैसे मिलेगें।
महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। प्रदेश की महिलाओं को मोदी की गारंटी के साथ महतारी वंदन योजना को लेकर मिलने वाली 1000 रुपए प्रति माह की राशि अब 8 मार्च के बजाए 7 मार्च को राज्य सरकार सीधे पात्र महिलाओं के खाते में डालने जा रही है। 7 मार्च को सरकार एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर बटन दबाते हुए महिलाओं के खाते में पैसे भेजेंगे।
मोदी की गारंटी के तहत भाजपा के द्वारा विधानसभा के चुनाव में किए गए वादे के अनुसार महतारी वंदन योजना को लेकर पीएम मोदी खुद 7 मार्च को वीडियो कॉन्फेंस के जरिए योजना की पहली किस्त की राशि महिलाओं को भेजेंगे। बतादें कि इससे पहले 8 मार्च का दिन तय किया गया था लेकिन अब इसमें परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह राशि 8 मार्च की जगह 7 मार्च को पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की महिलाओं को सम्बोधित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही अब मोदी 1 हजार रुपए कि पहली किश्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने जा रहे है।
बतादें कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर फॉर्म भरने कीआखरी तारिख 20 फरवरी थी। फाइनल सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ की लगभग 70 लाख 26 हजार 581 महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। महतारी वंदन योजना के तहत 11 हजार 771 आवेदन फॉर्म को अपात्र होने के कारण रिजेक्ट किया गया है। इस योजना के तहत उन्ही महिलाओं को योजना की लाभ दिया जाएगा जिनका नाम पात्र सूची में शामिल किया गया है। इसके साथ ही जिनके खाते आधार कार्ड से लिंक हैं। आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए इस सरकार ने पिछले रविवार को भी बैंक खोलने के आदेश दिए थे, जिससे किए महिलाए बैंक की प्रक्रिया पूरा करवा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।