ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News छत्तीसगढ़बीजापुर में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो पर घोषित था कुल 16 लाख रुपए का इनाम

बीजापुर में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो पर घोषित था कुल 16 लाख रुपए का इनाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपए हजार प्रदान किए गए हैं, साथ ही उन्हें अन्य सहायता व सुविधाएं भी दी जाएंगी।

बीजापुर में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो पर घोषित था कुल 16 लाख रुपए का इनाम
Sourabh Jainभाषा,रायपुरFri, 09 Aug 2024 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तीन नक्सलियों ने शुक्रवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन तीन में से दो नक्सलियों के सिर पर कुल 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

अधिकारियों ने बताया कि तीन नक्सलियों रमेश फरसा (24), महिला नक्सली मनकी माड़वी (22) और लक्ष्मण पोटाम (22) ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि नक्सली रमेश फरसा और मनकी माड़वी के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की विकास विरोधी भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा और जीवन शैली से नाराज होकर आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपये हजार प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें अन्य सहायता भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 145 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 326 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।