Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

प्रेमी जोड़े ने बनाया साथ करने का प्लान, प्रेमिका को जहर खिलाकर फरार हुआ प्रेमी, युवती की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रेमी जोड़े ने साथ करने की कसम खाई, जिसके बाद इन्होंने जहर खाने की योजना बनाई।  युवक ने युवती को जहर दिया और फरार हो गया, जहां युवती‌ की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर
Sat, 13 Jul 2024, 12:34:PM
अगला लेख

छत्तीसगढ़ में प्यार में जीने मारने की कसम खाने वाले प्रेमी ने युवती को धोखा देकर जहर दे दिया। प्यार में जीने मरने की कसम खाने वाला प्रेमी ही धोखेबाज निकल गया। दरअसल, हुआ ये कि प्रेमी जोड़े प्यार में एक साथ जी नहीं पाए तो मरने का योजना बनाएं। प्रेमी ने प्रेमिका को एक साथ मरने के लिए बुला लिया। चालाक प्रेमी ने प्रेमिका को पहले जहर दे दिया। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। युवती को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरा मामला बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव का है। प्रेमी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मामले में जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के परिजन ने बताया कि मीना पटेल और गांव के ही  सुरेश साहू के बीच प्रेम संबंध था, दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। शादी करना चाहते थे, लेकिन इस बीच सुरेश साहू की सगाई हो गई, जिससे दोनों के बीच रात में वाद-विवाद और बहस हुआ था। पांच अप्रैल को आरोपी सुरेश साहू मृतिका मीना पटेल को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया। चालाक प्रेमी ने बोला कि साथ में जी नहीं सकते, तो क्या हुआ साथ में मर तो सकते हैं। 

युवक ने अपने बातों में फंसाकर मरने के लिए उकसाते हुए बोला कि तुम मेरे साथ मरोगी, तो मृतिका मीना साथ में मरने के लिए तैयार हो गई। आरोपी सुरेश साहू अपने पास रखे कीटनाशक दवा जहर को मीना पटेल को दिया। इस दौरान युवती ने जहर सेवन कर ली, लेकिन चालाक प्रेमी  सुरेश साहू बिना जहर सेवन करे ही वहां से भाग गया। मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश साहू 26 साल निवासी किरारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किए। इस पर आरोपी ने गुनाह को कुबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐप पर पढ़ें
Chhattisgarh NewsCrime News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन