कोल इंडिया में 1050 कोयला अफसरों की भर्ती, इंजीनियर युवाओं को मौका, 80 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन
सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) के लिए वैकेंसी जारी की है। गेट स्कोर-2022 के आधार पर अफसरों की भर्ती की जाएगी। इंजीनियर युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है।
सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) के लिए सोमवार को वैकेंसी जारी की है। गेट स्कोर-2022 के आधार पर अफसरों की भर्ती की जाएगी। इंजीनियर युवाओं के लिए बेहतर मौका है। आवेदन के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 30 साल है। उम्र सीमा में OBC के लिए तीन साल, SC एवं ST के लिए 5 साल की छूट है। वहीं दिव्यांगों को उम्र सीमा में हर कैटेगरी में विशेष छूट दी गई है। रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन होगा। 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर विस्तृत जानकारी आवेदक ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोल इंडिया के उपक्रम संचालित हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार माइनिंग में 699, सिविल में 160, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशंस में 124 तथा सिस्टम एवं ईडीपी में 67 अफसरों की भर्ती होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जून 2022 से 22 जुलाई 2022 तक किया जा सकेगा। माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशंस के लिए योग्यता बीई, बी टेक, बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ आवश्यक है। सिस्टम एवं ईडीपी के लिए बीई, बी टेक, बीएससी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी अथवा एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ जरूरी है। कंपनी में युवाओं को पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। कंपनी में वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपये होगा। यह ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा।
किसमें कितना पद आरक्षित जानिये
जारी वैकेंसी में नियमानुसार आरक्षण रोस्टर लागू होगा। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के 272 पदों पर भर्तियां होगी। माइनिंग में सामान्य के लिए 295, ईडब्ल्यूएस के 70, एससी के लिए 98, एसटी के लिए 55 तथा ओबीसी के लिए 181 पद हैं। सिविल में सामान्य के लिए 71, ईडब्ल्यूएस के 16, एससी के लिए 21, एसटी के लिए 12 एवं ओबीसी के लिए 40 पद है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशंस में सामान्य 52, ईडब्ल्यूएस 12, एससी 18, एसटी 9 एवं ओबीसी 23 और सिस्टम एवं ईडीपी में सामान्य 26, ईडब्ल्यूएस 7, एससी 11, एसटी 5 एवं ओबीसी के लिए 18 पद आरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।