ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के इस नायब तहसीलदार को पसंद है ब्रांडेड शराब, दफ्तर में किसान से की डिमांड; वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के इस नायब तहसीलदार को पसंद है ब्रांडेड शराब, दफ्तर में किसान से की डिमांड; वीडियो वायरल

मस्तूरी के नायब तहसीलदार ने जमीन की समस्या लेकर गए एक पीड़ित किसान से महंगी ब्रांड वाली शराब की ही डिमांड कर डाली। नायब तहसीलदार के शराब प्रेम का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

छत्तीसगढ़ के इस नायब तहसीलदार को पसंद है ब्रांडेड शराब, दफ्तर में किसान से की डिमांड; वीडियो वायरल
लाइव हिंदुस्तान,बिलासपुर।Sun, 17 Apr 2022 01:39 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं हकीकत इन दावों से कोसों दूर है। ताजा मामला छतीसगढ़ के बिलासपुर से लगी मस्तूरी तहसील का है। यहां के एक नायब तहसीलदार ने जमीन की समस्या लेकर गए एक पीड़ित किसान से महंगी ब्रांड वाली शराब की ही डिमांड कर डाली। नायब तहसीलदार के शराब प्रेम का वीडियो सामने आने के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल पूरा घटनाक्रम बिलासपुर जिले के मस्तूरी तहसील कार्यालय का है। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में काम कराने के बदले नायब तहसीलदार एक अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड की कीमत पूछ रहे हैं, और उसे लाने को कह रहे हैं।

वायरल हुआ घटना का वीडियो
जानकारी के मुताबिक, किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा था। वहां रमेश ने काम के बदले किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछी और उसे लाने को कहा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने तत्काल प्रभाव से रमेश कुमार को तहसील से हटा दिया गया है और निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा है। कलेक्टर ने यह भी कहा है किं किसी भी शासकीय सेवक का आचरण यदि लोकहित में नहीं होगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।
(बिलासपुर से रवि शुक्ला की रिपोर्ट)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें