ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News छत्तीसगढ़बीच सड़क भिड़े दो पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल तो SP ने लिया एक्शन; जानिए क्या थी वजह ?

बीच सड़क भिड़े दो पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल तो SP ने लिया एक्शन; जानिए क्या थी वजह ?

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीच सड़क दो पुलिसकर्मियों के झगड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाली-गलौज और मार-पीट करते कर्मियों के वीडियो वायरल के चलते SP ने एक को सस्पेंड किया है।

बीच सड़क भिड़े दो पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल तो SP ने लिया एक्शन; जानिए क्या थी वजह ?
Ratan Guptaलाइव हिन्दुस्तान,बिलासपुरSun, 04 Aug 2024 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आमतौर पर पुलिस को जनता का रक्षक माना जाता है। मगर जब पुलिस ही लड़ने-झगड़ने लग जाए तो फिर जनता की रक्षा कौन करेगा ? ऐसे ही लड़ने झगड़े की एक घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। किसी ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो बनाकर अपलोड़ कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो महकमें की आबरू पर सवाल उठने लगे। आनन-फानन में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जेल रोड़ का बताया जा रहा है। 

आपको बता दें कि 2 अगस्त को एक आरक्षक मुलजिम को पेशी के लिए ले जाने जा रहा था, लेकिन तभी दूसरे आरक्षक ने उसे रास्ते में रोककर वाद-विवाद करना शुरू कर दिया। वाद-विवाद बढ़ता ही चला गया। बात बढ़ी तो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज और हाथा-पाई भी करना शुरू कर दी। सब लोग तमाशा देखते रहे। किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि पुलिसकर्मियों के बीच जाकर झगड़ा को रोकने की कोशिश करे। आस-पास मौजूदा भीड़ में से किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड की और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। 

बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो एसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरक्षक पहले भी अपने सहकर्मी के साथ विवाद करता रहा है। कुछ दिनों पहले भी इसने एक सीनियर आरक्षक से झगड़ा किया था। चूंकि लगातार हो रहीं इस तरह की घटनाओं के चलते आरक्षक पर एक्शन लिया गया है। क्योंकि आरक्षक लगातार   इस तरह की घटनाएं दोहरा रहा था। फिलहाल इस मामले में शिकायत होने के कुछ समय बाद पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक विष्णू चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है। आगे फिर इस तरह की घटना ना होने की हिदायत भी दी गई है।