Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

देखते ही‌ देखते‌ दो महिलाओं ने ज्वैलरी शॉप से किया सोने-चांदी का‌ आभूषण पार, CCTV में कैद हुई वारदात

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में सोने-चांदी‌‌ के आभूषण चोरी करने का एक मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सामने में आया‌ है जिसमें दो महिलाएं कैसे आभूषण चोरी करते हुए दिखाई दे रही‌ है। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर
Mon, 8 Jul 2024, 02:07:PM
अगला लेख

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दो महिलाओं ने मिलकर ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। दोनों शातिर महिलाओं ने आम लोगों की तरह ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घूसे। इस दौरान उन्होंने चांदी के पायल और बिछीया देखने लगे। सामान पसंद नहीं आने की बात कहते हुए दोनों दुकान को 18 हजार रुपए की चुना लगाते हुए फरार हो गए। पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों के कब्जे से सामान भी जब्त किया गया है।  

दरअसल, जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र स्थित ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर एक पायल जोड़ी और चार नाग बिछिया की चोरी कर फरार हो गए। सोनार पारा बलौदा निवासी महादेव माली ने बलौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को साढ़े 11 बजे के आसपास दो महिला ज्वेलरी खरीदने आई थी। दोनों ने दुकान में चांदी का पायल, बिछिया देखने लगी। शातिर महिलाओं ने सामान पसंद नहीं आने की बात कहते हुए चली गई। दोनों पर शक होने पर दिखाए गए सामानों की चैक किया गया,  लेकिन दिखाए गए सामानों में कुछ सामान गायब हो गया था। इस दौरान मौके पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में दोनों महिलाओ के द्वारा चोरी करने का वीडियो सामने आया।   

मामले में बलौदा थाना में अपराध दर्ज किया गया। अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वीडियो के जरिए पुलिस ने दोनों महिलाओं की खोजबीन शुरू की। इस दौरान महिलाओं की पहचान घुटकु थाना कोनी निवासी माया चौहान और पुनिता चौहान के रूप में हुई। दोनों महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने चोरी घटना को अंजाम देना स्वीकार किए। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के एक नाग पायल और चार नाग बिछिया की कीमती 18 हजार रुपए को जब्त किया गया है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconछत्तीसगढ़ की अगली ख़बर पढ़ें
Chhattisgarh NewsCrime News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन