छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED बम ब्लास्ट, महिला के उड़े चिथड़े; नक्सलियों के करतूत से दहशत
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी बम ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई। बम फटने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है यह बम नक्सलियों द्वारा बिछाए गया था।
छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी बम के ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई है। मरने वाली महिला किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका गांव की निवासी है। घर से गाय चराने के लिए जंगल की तरफ जाने पर महिला के साथ यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल रखेजा ने की है।
मरने वाली महिला का नाम सुक्की बताया जा रहा है। सुक्की रविवार को शाम पांच बजे गाय चराने के लिए घर से निकली। घर से जंगल की तरफ जाने के लिए उसने पगडंडी मार्ग का सहारा लिया था। मगर उस अनजान महिला को क्या पता था कि वह नकसलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईडी बम की चपेट में आ जाएगी। बम की चपेट में आने से जोरदार धमाका हुआ और महिला की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल छा गया। लोग घबराते हुए धमाके वाली जगह पहुंचे और मामले को समझा तो पाया कि धमाके में एक महिला की मौत हो गई है। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचक छानबीन शुरू कर दी है। बाद में पता चला कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा आईडी बम प्लांट किए गए थे। घटना की पुष्टि सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल रखेजा ने भी की है।
पुलिस ने घटना पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सभी पहलुओं पर जांच होने लगी है। जांच के बाद सामने आएगा कि आखिर ये बम कब और किस नक्सली गैंग ने लगाया था। फिलहाल महिला के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।