Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़How will the Naxal problems be resolved what will be the government plan now long discussion with the CM

नक्सल समस्याओं का कैसे होगा निराकरण, क्या होगी अब सरकार की योजना, सीएम से लंबी चर्चा

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने सरकार योजना तैयार कर रही है। जिसे लेकर रायपुर के सर्किट हाउस में बैठक हुई। यूनिफाइड कमांड की बैठक में  सीएम साय, गृहमंत्री शर्मा समेत अधिकारी मौजूद रहे। 

नक्सल समस्याओं का कैसे होगा निराकरण, क्या होगी अब सरकार की योजना, सीएम से लंबी चर्चा
लाइव हिन्दुस्तान रायपुरFri, 28 June 2024 11:30 AM
हमें फॉलो करें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक रायपुर के सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों पर चर्चा हो रही है। बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के अलावा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

यूनिफाइड कमांड की बैठक में नक्सली समस्याओं से निपटने और छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों चर्चा हो रही है। इसके अलावा नक्सली क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज करने और नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने पर चर्चा हो रही है। साथ ही अंतर राज्य संपर्क सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए भी चर्चा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें