लिफ्ट में उपर जाते वक्त फंस गया 14 साल के लड़के का गला, हुई दर्दनाक मौत
घटना को लेकर कोतवाली सीएसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर कुछ दिनों से सुमित आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोतवाली क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक दुकान में बुधवार को सामान ऊपर लेकर जाते समय 14 साल के नाबालिग का गला लिफ्ट में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और पुलिस वहां पर काम करने वालों से पूछताछ शुरु कर दी है।
कोतवाली सीएसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर कुछ दिनों से सुमित आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है। आज सुमित दुकान आया था इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को उपर गुड्स लिफ्ट में डाला गया। बालक भी लिफ्ट पर चढ़ गया।
उपर जाते वक्त बालक का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुकान में काम करने वालों ने किसी तरह नाबालिग के शव को निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।