Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

पहले ब्लैकमेल फिर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर किया रेप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किशोरी से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। सरकंडा में नाबालिक आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ रेप किय है। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर
Thu, 11 Jul 2024, 02:47:PM
अगला लेख

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़का ने अपने दोस्त के साथ किशोरी से रेप किया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल किया कि उसकी अश्लील फोटो मोबाइल में है। इस डर से किशोरी रात तीन बजे मिलने पहुंची, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हो गया। परिजनों को सूचना मिलने पर पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। मामले में एक नाबालिग और एक बालिग को हिरासत मे ले लिया है।
 
पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग लडके से थी। दोनों के बातचीत होते रहता था। आरोपी ने मंगलवार की देर रात उसकी बेटी को मोबाइल पर मैसेज किया। मैसेज कर उसने बताया कि उसके पास अश्लील फोटो है। इस बात का फ़ायदा उठाते हुए किशोरी को मंदिर के पास मिलने बुला लिया। किशोरी अश्लील फोटो होने की डर से लगभग तीन बजे के उससे मिलने चली गई।

इस दौरान नाबालिग लड़का अपने बालिग दोस्त के साथ था। किशोरी ने उसके दोस्त को वहां से जाने की बात कही, लेकिन दोनों दुष्कर्म के नियत से उसे बुलाया था। इस दौरान मौके का फ़ायदा उठाते हुए दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की मां जब रात में जगी और देखी, तो किशोरी बिस्तर से गायब थी। इस दौरान महिला उसकी तलाश करने बाहर निकली, तब मंदिर के पास पहुंच गई। महिला को आते देखकर मुख्य अरोई और उसका साथी वहां से भाग निकले।

बदहवास बेटी को महिला रात में अपने घर चली गई। सुबह महिला ने 13 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत उसकी मां ने पुलिस थाना सरकंडा में की है। घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग और बालिग युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच कार्रवाई कर रही है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconछत्तीसगढ़ की अगली ख़बर पढ़ें
Chhattisgarh News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन