ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत, 277 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 2159, पॉजिटिविटी दर में आई कमी 

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत, 277 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 2159, पॉजिटिविटी दर में आई कमी 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगा है। अभी 300 से कम मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 277 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2159 पहुंच गई।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 की मौत, 277 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 2159, पॉजिटिविटी दर में आई कमी 
Sandeep Diwanलाइव हिन्दुस्तान,रायपुरSat, 13 Aug 2022 09:51 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगा है। अभी 300 से कम मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 277 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2159 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 275 रायपुर व 242 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। कोरोना से बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं। स्वाइन फ्लू के अब तक 49 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 22 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने अलर्ट जारी किया है।   

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक शुक्रवार को 9 हजार 977 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 277 नए संक्रमित मिले हैं। धमतरी जिले में सबसे ज्यादा 34 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 433 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 5 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर घटकर 2.78% हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 87 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 70 हजार 437 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में दुर्ग, रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स व स्वाइन फ्लू को लेकर सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज
24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के 277 नए मरीज मिले हैं। धमतरी जिले में 34, राजनांदगांव में 27, दुर्ग में 25, कांकेर में 22, रायपुर में 19, महासमुंद में 18, बालोद में 15, कोंडागांव व सरगुजा में 13-13, बलौदाबाजार में 12, बिलासपुर में 10, गरियाबंद में 9, बस्त, जशपुर व रायगढ़ में 8-8, बेमेतरा में 7, कोरिया में 5, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व कोरबा में 4-4, बीजापुर व दंतेवाड़ा में 3-3, कबीरधाम व सूरजपुर में 2-2, मुंगेली व बलरामपुर में 1-1 मरीज मिले हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सावधानी जरूरी है। सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें और लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करा लें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें