छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक कांग्रेस नेता की हत्या धारदार हथियार से की गई। सूचना प्राप्त होने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना जिले के सिंगापुर गांव का है। बुधवार को सड़क किनारे कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। सूचना प्राप्त होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बरमकेला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है और जल्द ही इस हत्या के करणों का खुलासा होने का अनुमान है।
हरिनाथ पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरिनाथ पटेल आसपास के गांव में काफी सक्रिय थे। उनकी इस तरह से हुई हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि कांग्रेस नेता की हत्या के पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी? कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का अनुमान है कि हत्यारे एक से ज्यादा की संख्या में थे। हालांकि, हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि पुलिस अभी कांग्रेस नेता के कुछ करीबियों से पूछताछ कर जानकारियां जुटा रही है।