ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को बुलाया रायपुर, 121 चर्चा कर पूछा जीतेंगे या नहीं, CM मैच देखते समय कर रहे थे चर्चा

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को बुलाया रायपुर, 121 चर्चा कर पूछा जीतेंगे या नहीं, CM मैच देखते समय कर रहे थे चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रायपुर इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मैच देखने के दौरान कई प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र में हुए चुनाव को लेकर जानकारी ली है।

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को बुलाया रायपुर, 121 चर्चा कर पूछा जीतेंगे या नहीं, CM मैच देखते समय कर रहे थे चर्चा
Aditi Sharmaलाइव हिंदुस्तान,रायपुरMon, 20 Nov 2023 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब जीत हार की समीक्षा शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज लगातार 90 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों से 121 चर्चा कर रहे हैं‌। सभी प्रत्याशियों से बात करते हुए विधानसभा सीट के गणित को समझा जा रहा है।‌ 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को राजधानी रायपुर बुला लिया है।  एक-एक कर सभी से उनके क्षेत्र में हुए चुनाव को लेकर बातचीत की जा रही है। उनके क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कितना रहा है। ऐसी कौन लोग थे जिन्होंने चुनाव में अंदरुनी रूप से प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया। साल 2023 के चुनाव में महिलाओं ने प्रदेश में बढ़-कर कर वोट किया है तो आखिरकार वह कितना कांग्रेस पार्टी के पक्ष में रहा।

कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं को प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचने में सफल हो पाए या नहीं। बताया जा रहा है कि कई प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में संगठन से जुड़े नेताओं की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से इस बात की शिकायत भी की है। इन सभी की सूची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बनाकर रख ली है। इन सभी नेताओं पर जल से जल्द कार्यवाही करने की बात कही गई है। 

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रायपुर इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मैच देखने के दौरान कई प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र में हुए चुनाव को लेकर जानकारी ली है। इसके साथ ही उन्होंने जीत हार के समीकरण के साथ-साथ कुल सीटों के गणित को समझने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर के पहले कांग्रेस पार्टी चुनाव के परिणाम का आकलन करने की पूरी कोशिश कर रही है जिससे कि परिणाम के साथ-साथ सभी को एकजुट कर साथ रखा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें