छत्तीसगढ़ में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कब से कब तक मौसम रहेगा खराब?
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में कब से कब तक मौसम रहेगा खराब? जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
छत्तीसगढ़ में एकबार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 3 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 2 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के किन जिलों में होगी भारी बारिश जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
मौसम विभाग ने 31 जुलाई, पहली और दूसरी अगस्त को छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 3 अगस्त को भी झमाझम बारिश जारी रहेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में 4 अगस्त से बारिश थमने लगेगी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गरियाबंद, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अबांगढ़ चौकी जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, बलोदाबाजार, कांकेर, बीजापुर और धमतरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने पहली अगस्त को गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी अगस्त को गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो मौसम विभाग ने 31 जुलाई से तीन अगस्त तक विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, असम, मेघालय और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वोत्तर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।