ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़रायपुर में ED दफ्तर के सामने कांग्रेस नेताओं का अनश्चितिकालीन धरना, खान-पान समेत तगड़े इंतजाम

रायपुर में ED दफ्तर के सामने कांग्रेस नेताओं का अनश्चितिकालीन धरना, खान-पान समेत तगड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सियासी टकराव का नया स्वरूप देखा जा रहा है। कांग्रेस ने ईडी के ऐक्शन पर पलटवार करते हुए उसके दफ्तर के सामने अनश्चितिकालीन धरना शुरू कर दिया है। जानें कैसे हैं इंतजाम...

रायपुर में ED दफ्तर के सामने कांग्रेस नेताओं का अनश्चितिकालीन धरना, खान-पान समेत तगड़े इंतजाम
Krishna Singhवार्ता,रायपुरMon, 28 Aug 2023 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को कथित अवैध सट्टेबाजी और जुआ ऐप से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छानबीन तेज करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और विशेष कर्तव्य अधिकारी मनीष बंछोर (OSD Manish Banchhore) से अपने दफ्तर में पूछताछ की। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के सामने पिछली रमन सिंह सरकार के कथित घोटालों की जांच की मांग लेकर अनश्चितिकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस तरह सूबे में केंद्रीय एजेंसी और कांग्रेस के बीच एक नए टकराव की शुरुआत हुई है।

ईडी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए और धरना दिया। कांग्रेस नेता धरना स्थल पर लगातार भाषण दे रहे हैं। इसमें ईडी पर भाजपा के राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए काम करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता चुनाव व्यवस्था में जुड़े पार्टी के नेताओं और नीतिकारों को परेशान करने और उनके यहां छापे डालने के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ईडी उसके नेताओं के खिलाफ बेबुनियाद मामले दर्ज कर रही है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी पिछली रमन सिंह सरकार के घोटालों की जांच नहीं हो रही है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के सामने डटे रहेंगे। कांग्रेस नेताओं के लिए ईडी दफ्तर के सामने ही भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। धरना में शिफ्ट के अनुसार कार्यकर्ता और नेता बैठेंगे। धरना स्थल पर लाउडस्पीकर के साथ ही डीजे की भी व्यवस्था की गई है। ईडी से बार बार रमन सरकार के घोटाले की जांच की मांग की जा रही है। कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में ईडी पर भाजपा के राजनीतिक उद्देश्यों के लिए काम करने का आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस ने कल ही ईडी के स्थानीय कार्यालय में निदेशक को संबोधित ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि रमन सरकार के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का कथित नान घोटाला, 6200 करोड़ का कथित चिटफंड घोटाला और हजारों करोड़ का रतनजोत घोटाला हुआ था। कांग्रेस का आरोप है कि इन कथित घोटालों में सीधे सीधे मनीलांड्रिंग हुई। इनकी जांच के लिए मुख्यमंत्री कई पत्र ईडी को लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि यह घोटाला भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ इसी वजह से ईडी जांच नहीं कर रही है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भाजपा के राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कल कहा था कि भाजपा के राज्य प्रभारी के दिए बयान से साफ है कि भाजपा राज्य में ईडी के बलबूते विधानसभा चुनाव लड़ेगी। फिलहाल धरनास्थल पर किसी संभावित टकराव को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कांग्रेस ने प्रशासन को धरना पूरी तरह से शान्तिपूर्ण रहने का भरोसा दिलाया है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े