ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़बस्तर में पुल के नीचे मिला BJP नेता का शव, सुबह की सैर पर निकले थे बुधराम करटम, हत्या की आशंका

बस्तर में पुल के नीचे मिला BJP नेता का शव, सुबह की सैर पर निकले थे बुधराम करटम, हत्या की आशंका

बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल में भाजपा नेता बुधराम करटाम की लाश बरामद हुई है। बुधराम करटाम भाजपा के जिला महामंत्री थे और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार थे।

बस्तर में पुल के नीचे मिला BJP नेता का शव, सुबह की सैर पर निकले थे बुधराम करटम, हत्या की आशंका
Krishna Singhपीटीआई,जगदलपुरTue, 17 Jan 2023 03:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भाजपा के एक स्थानीय नेता का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 35 वर्षीय बुधराम करटम का शव सोमवार को जगदलपुर और गीदम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किलेपाल गांव के पास एक पुलिया के नीचे पाया गया। उनके चेहरे पर चोट के निशान थे। परपा क्षेत्र के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी (SDOP) ईश्वर चंद्राकर (Eshwarya Chandrakar) ने कहा कि करटम (Budhram Kartam) भाजपा की जिला इकाई के सचिव थे। करटम सुबह की सैर के लिए निकले थे। जब वह घर नहीं लौटे तो उसके परिवार के सदस्यों ने उनकी खोजबीन शुरू की।

स्थानीय लोग बुधराम करटम (Budhram Kartam) की खोजबीन करते हुए दो किलोमीटर दूर तक पहुंच गए। उनको उनके घर से करीब 2 किमी दूर मृत पाया गया। शव को डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जमा किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधराम करटम आगामी विधानसभा चुनावों में चित्रकोट विधानसभा सीट से टिकट पाने के प्रबल दावेदारों में शामिल थे। 

प्रथम दृष्टया चेहरे पर चोट के निशान किसी धारदार हथियार से नहीं लग रहे हैं। हालांकि, पुलिस दुर्घटना समेत सभी संभावित कोणों से केस की छानबीन कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप ने कहा कि किलेपाल के पूर्व सरपंच करटम पार्टी की बस्तर जिला इकाई के सचिव थे। उन्होंने दावा किया कि जिन परिस्थितियों में बुधराम करटम को मृत पाया गया है, उससे मालूम पड़ता है कि उनकी हत्या की गई है।

परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि बुधराम करटम (Budhram Kartam) रोज की तरह सुबह चार बजे सैर पर निकले थे। सैर पर निकलने के करीब सात घंटे बाद उनका शव बरामद किया गया। बुधराम करटम का शव जिस जगह पर मिला है वहां से करीब आधा किलोमीटर पहले ही उनके जूते पड़े मिले हैं। परिजनों का कहना है कि बुधराम के सिर, जांघ के अलावा कई अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। बुधराम करटम का शव बरामद होने की जानकारी जैसे ही फैली भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें