छत्तीसगढ़ में BJP के मंडल अध्यक्ष की चाकू से गोद कर हत्या, नक्सलियों ने घर के बाहर उतारा मौत के घाट
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। नीलकंठ कमेम उसूर बीजेपी मंडल अध्यक्ष थे। वो 15 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे।

इस खबर को सुनें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की हत्या किये जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने घर के बाहर भाजपा नेता को चाकू से गोदा है।
न्यूज एजेंसी ANI ने बीजापुर के एएसपी के हवाले से बताया है कि भाजपा नेता को नक्सलियों ने उनके घर के बाहर गोद कर मार डाला है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कमेम पर नक्सलियों ने चाकू से हमला किया था और उनकी हत्या कर दी है। घटना जिले के आवापल्ली ताना के पेंकरम की बताई जा रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नीलकंठ कमेम पर बिना वर्दी में आए कुछ लोगों ने हमला किया था। नीलकंठ पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया गया था।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। नीलकंठ कमेम उसूर बीजेपी मंडल अध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि वो 15 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे। बीजेपी के वो सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनकी हत्या के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। भाजपा नेता की हत्या की पुष्टि पुलिस ने कर दी है।