छत्तीसगढ़ में मंच पर दिखा कांग्रेस का झगड़ा, सिंहदेव समर्थक को यूं धक्के मारकर हटाया
छत्तीसगढ़ के जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुए इस बवाल से कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई।...
छत्तीसगढ़ के जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुए इस बवाल से कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक आपस में भिड़ गए। लगभग 20 मिनट तक हंगामा हुआ। सम्मेलन के दौरान अपने अपने नेताओं के जिंदाबाद के नारे कार्यकर्ता लगाते रहे।
जानकारी के मुताबिक, जशपुर में दोपहर बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होते ही वर्चस्व की लड़ाई तू-तू मैं-मैं को लेकर बवाल मच गया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के मुताबिक पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया तो दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट शुरू हो गई। अग्रवाल ने भाषण में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर बोलना शुरू किया, तो किसी ने उनसे माइक छीन लिया। उसके बाद मंच से उसे धक्का भी दे दिया। उसके बाद मामला तूल पकड़ लिया और माहौल हंगामें में बदल गया। पदाधिकारी एक-दूसरे पर सवाल दागते हुए धक्का-मुक्की कर लड़ने लगे।खास बात यह रही कि सारी घटना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का और जिले के दोनों विधायकों के सामने हुई।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुए इस बवाल से कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई। #Chattisgarh pic.twitter.com/YJN3ojTdbe
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 24, 2021
वर्चस्व की लड़ाई
आपको बता दें कि कल शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव के जशपुर आते ही गुटबाजी शुरू हो गई थी। दोनों गुट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने वर्चस्व को लेकर तेवर में रहे। स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक कल देर शाम से ही राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए थे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक भी घटना पर नजर रखे थे।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया उपेक्षा का आरोप
पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल भाषण दे रहे थे। भाषण में उन्होंने पार्टी की ओर से उनकी की गई उपेक्षा का जिक्र करना शुरू किया। तभी अचानक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन उन्हें मंच पर ही समझाने पहुंच गए। इसी बीच दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद मंच पर कार्यकर्ता टूट पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।