ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली की मौत, 2 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली की मौत, 2 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक महिला नक्सली सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारी गई। इसके ऊपर 2 लाख रूपये का इनाम था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले...

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली की मौत, 2 लाख का था इनाम
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 31 May 2021 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक महिला नक्सली सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारी गई। इसके ऊपर 2 लाख रूपये का इनाम था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गुमलनारी के पास सुबह साढ़े छह बजे मुठभेड़ हई जिसमें जिला रिजर्व गार्ड ने नक्सली विरोधी ऑपरेशन चलाया।

कुछ देर तक चली फायरिंग के बाद विद्रोही भाग निकले। बाद में एक महिला नक्सली के शव की शिनाख्त वाइको पेक्को के रूप में हुई जिसे घटनास्थल के  400 किमी दूर से  से बरामद किया गया था।

बागी महिला भैरमगढ़ इलाके की रहने वाली थी जो पड़ोसी बीजापुर जिले में पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्य के रूप में सक्रिय थी. साइट अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से दो देसी बंदूके, एक दो किलो का आईईडी, आन्य माओवादी सामग्री, दवाएं और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें