चाइना माल Vs दारू वाले कका; छत्तीसगढ़ में नाम पर सियासत, भूपेश और रमन में जुबानी जंग
छत्तीसगढ़ में नाम को लेकर सियासत के बीच वर्तमान और पूर्व CM आमने-सामने आ गए हैं। भूपेश बघेल ने रमन सिंह को चाइना माल तो वहीं रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका कह दिया।
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सब टकटकी लगाए बैठे हुए हैं। प्रदेश में दूसरे फेस के चुनाव के लिए नेता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। लेकिन इस बीच चुनावी बयान बाजियां और बड़े चेहरों के नामों पर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश में नाम को लेकर सियासत के बीच वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को चाइना माल के नाम से संबोधित किया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका कह दिया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के हर जिले में चुनावी दौरा कर रहे हैं इस बीच में गरियाबंद जिले में सभा को संबोधित कर रहे थे उस बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ रमन सिंह को चाइना माल बताते हुए कहा कि उनकी कोई गारंटी नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि 15 साल छत्तीसगढ़ की सत्ता में रहते हुए रमन सिंह ने किसानों को ठगने का काम किया है। 21 रुपए प्रति कुंटल बोनस देने का वादा कर किसानों को नहीं दिया। सीएम भूपेश ने कहा कि रमन सिंह की गारंटी बिल्कुल चाइना माल की तरह है जिसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका कह कर संबोधित कर दिया। सबसे पहले डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा कहा फिर उन्होंने भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ के घर-घर शराब पहुंचाने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मेरी पहचान छत्तीसगढ़ में चावल वाले बाबा के रूप में है लेकिन भूपेश बघेल की पहचान आज दारू वाले कका के रूप में हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।