ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News छत्तीसगढ़झरने से निकली छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के भतीजे की लाश, 16 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

झरने से निकली छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के भतीजे की लाश, 16 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भतीजे की झरने में डूबने से मौत हो गई है। 16 घंटे की कडी मशक्कत के बाद तुषार के शव को पानी से निकाला जा सका। दोस्तों संग पिकनिक मनाने के दौरान यह हादसा हुआ था।

झरने से निकली छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के भतीजे की लाश, 16 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Ratan Guptaरितेश मिश्रा, हिन्दुस्तान टाइम्स,रायपुरMon, 05 Aug 2024 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भतीजे की मौत कबीरधाम जिले के रानी दहरा झरने में डूबने से हो गई है। लड़के का नाम तुषार साव है, जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है। घटना के दौरान तुषार अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहा था।  पिकनिक के दौरान नहाते समय तुषार का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। झरना राज्य का टूरिस्ट प्वाइंट है। हादसे के बाद से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। 

कबीरधाम के अतिरिक्त एसपी विकास कुमार ने बताया कि झरने के अंदर की चट्टानों में फसने से तुषार की मौत हो गई है। वहां मौजदू लोगों ने बताया कि झरने में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। नहाते समय तुषार का पैर फिसल गया और वह करीब 50 फीट गहरे पानी में चला गया। अधिक गहराई होने के कारण गोताखोरों को उसके शव को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

रविवार को गोताखोरों की एक टीम को झरने के पानी में भेजा गया था ताकि उसके शव को निकाला जा सके। अधिकारी ने बताया कि पानी अधिक होने के कारण सर्च अभियान में समस्या हो रही थी। मगर 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तुषार के शरीर को रविवार की देर रात निकाल लिया गया। शव घर पहुंचते ही परजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

आपको बता दें कि तुषार साव बेमेतरा जिले के नवापार का निवासी था। उसकी मौत से झरने के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि झरना राज्य में टूरिस्ट स्थल के तौर पर पहचाना जाता है। अधिकारी ने बताया कि बोडला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है।