जब आप मेरी उम्र के थे...बच्ची के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया ऐसा जवाब

यह सवाल सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुस्कुरा उठे। इसके बाद उन्होंने कहाकि वह पहले इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हुए तो वह किसानी करने लगे और फिर राजनीति में आ गए।

offline
जब आप मेरी उम्र के थे...बच्ची के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया ऐसा जवाब
Deepak लाइव हिंदुस्तान , रायपुर
Fri, 27 May 2022 9:04 PM

जब आप मेरी उम्र के थे तब आप क्या बनना चाहते थे? दूसरी क्लास में पढ़ने वाली मिहिका ने जब यह सवाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा तो वह मुस्कुरा उठे। इसके बाद सीएम ने मिहिका को जवाब भी दिया। बता दें कि सीएम गहलोत इन दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। बीते दिनों वह एक मेले में भी पहुंच गए थे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के लिए सिंदूर और बिंदी खरीदी थी।

कहा-पहले इंजीनियर बनना चाहते थे
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जगदलपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहुंचे थे। यहां पर वह बच्चों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी क्लास में पढ़ने वाली मिहिका ने सीएम से पूछा जब जब आप मेरी उम्र के थे तब क्या बनना चाहते थे? यह सवाल सुनकर बघेल मुस्कुरा उठे। इसके बाद उन्होंने कहाकि वह पहले इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हुए तो वह किसानी करने लगे और फिर राजनीति में आ गए। यह जवाब देकर सीएम बघेल ने मिहिका को दुलारा। 
बच्चों के साथ सेल्फी भी ली
सीएम ने बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सीएम बघेल ने बच्चों के साथ चाइनीज चेकर खेल का लुत्फ उठाया। यही नहीं, उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माकड़ी थाने का किया निरीक्षण। उन्होंने थाने का रोजनामचा चेक किया एवं लंबित प्रकरण, बंदी गृह आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर में आम के पौधे का रोपण किया। सीएम बघेल पुलिस परिवार के सदस्यों से भी मिले एवं उनके साथ सेल्फी भी ली।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ की अगली ख़बर पढ़ें
Chhattisgarh News Bhupesh Baghel Live Hindustan News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें