Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 22 से, बलौदा बाजार हिंसा बड़ा मुद्दा, 24 को घेराव करेगी कांग्रेस 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी और यह 26 जुलाई को समाप्त होगा। कांग्रेस के तेवर को देखते हुए सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।

Admin भाषा, रायपुर
Sun, 21 Jul 2024, 10:29:PM
अगला लेख

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी और यह 26 जुलाई को समाप्त होगा। विपक्ष के तेवर को देखते हुए सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

उधर, विपक्षी कांग्रेस कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए तैयार है। विपक्ष के तेवर को देखते हुए सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह बिगड़ती कानून व्यवस्था खासकर पिछले महीने बलौदा बाजार शहर में हुई हिंसा के विरोध में 24 जुलाई को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी।

राजधानी रायपुर में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के पिछले सात महीनों में राज्य की राजधानी में गोलीबारी की चार घटनाएं हुईं। अंतरराज्यीय गैंगस्टर छत्तीसगढ़ में अपने पैर पसार रहे हैं।

बैज ने दावा किया कि राज्य में सात महीनों में बलात्कार के 300 मामले, सामूहिक बलात्कार की 80 घटनाएं और 200 से अधिक हत्याएं दर्ज की गईं। उन्होंने दावा किया कि चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती और झपटमारी की अनगिनत घटनाएं हुई हैं। आरोप लगाया कि भाजपा आम आदमी की रक्षा करने में विफल रही है।

बैज ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया था, जबकि भाजपा सरकार ने महज सात महीनों में इसे बर्बाद कर दिया है। उन्होंने राज्य के गृह मंत्री पर खोखली बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस 24 जुलाई को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बैज ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल और उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है।

ऐप पर पढ़ें
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन