छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक साल की बच्ची को सिगरेट के जला दिया गया है। बच्ची को सिगरेट से जलाने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया था।
हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर पुलिसकर्मी ने एक साल के बच्ची को सिगरेट से क्यों जलाया और इसके पीछे की क्या वजह थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता की मां से भी पूछताछ की है। घटना को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में काफी नाराजगी है। बच्ची को जलाने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस ने शनिवार को भिलाई के पावर हाउस क्षेत्र स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।जैसी ही मीडिया के जरिए खबर फैली छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को सेवा से पृथक कर दिया है।
Chhattisgarh: A police personnel arrested for allegedly burning a one-year-old girl with cigarettes in Balod district.
— ANI (@ANI) October 31, 2020
"A complaint was lodged by the victim's mother against the accused, after which a case was registered. Further investigation is on," say police pic.twitter.com/mLc3w1rHA8
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मी का नाम अविनाश राय बताया जा रहा है जो कि एक महीने पहले बालोद के सिवानी में किराए के मकान में रहता था। इसके बाद उसका दुर्ग ट्रांसफर हो गया था। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि वो नशे में धुत था और मकान मालिक की बच्ची से उसे पापा कहने के लिए कहा। जब बच्ची ने मना कर दिया तो उसे सिगरेट से जला दिया।