ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News छत्तीसगढ़28 जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति: रायपुर अलरमेलमंगई डी, दुर्ग सिद्धार्थ कोमल व सरगुजा की मनोज पिंगुआ को जिम्मेदारी

28 जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति: रायपुर अलरमेलमंगई डी, दुर्ग सिद्धार्थ कोमल व सरगुजा की मनोज पिंगुआ को जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कसावट की कवायद लगातार जारी है। आईएएस-आईपीएस व पुलिस विभाग में थोक में तबादले के बाद अब प्रदेश के 28 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

28 जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति: रायपुर अलरमेलमंगई डी, दुर्ग सिद्धार्थ कोमल व सरगुजा की मनोज पिंगुआ को जिम्मेदारी
लाइव हिन्दुस्तान,रायपुरWed, 27 Apr 2022 05:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कसावट की कवायद लगातार जारी है। आईएएस-आईपीएस व पुलिस विभाग में थोक में तबादले के बाद अब प्रदेश के 28 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक जिलों के प्रभारी सचिव माह में कम से कम एक बार जिले का दौरा जरूर करेंगे। वहां कामकाज देखेंगे और विभागों की समीक्षा करेंगे। जिलों के प्रभारी सचिव समीक्षा रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेंगे। जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति को सीएम भूपेश बघेल के दौरे व प्रशासनिक कसावट के तौर पर देखा जा रहा है। जिन अफसरों को जिले के सचिव बनाए गए हैं, उनमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, प्रबंध संचालक व सीईओ स्तर के अफसर शामिल हैं। 

किस जिले की कौन से अफसर को मिली जिम्मेदारी
- रेणु जी पिल्ले, अपर मुख्य सचिव - धमतरी जिला
- मनोज कुमार पिंगुआ, प्रमुख सचिव - सरगुजा जिला
- डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव - महासमुंद जिला
- गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव - बिलासपुर जिला
- रीता शांडिल्य, सचिव - बेमेतरा जिला
- परदेशी सिद्धार्थ कोमल, सचिव - दुर्ग जिला
- निरंजन दास, प्रबंध संचालक - रायगढ़ जिला
- प्रसन्ना आर, सचिव - कबीरधाम जिला 
- अन्बलगन पी, सचिव - कोरबा जिला
- अलरमेलमंगई डी, सचिव - रायपुर जिला
- धनंजय देवांगन, सचिव - जांजगीर-चांपा जिला  
- एस. प्रकाश - सचिव - कोरिया जिला
- टोपेश्वर वर्मा, सचिव - बलौदबाजार-भाटापारा जिला
- एनएन एक्का, सचिव - मुंगेली जिला 
- अंकित आनंद, सचिव - बालोद जिला
- पी. दयानंद, संचालक - सूरजपुर जिला
- डॉ. सीआर प्रसन्ना, सचिव - जशपुर जिला 
- एस. भारतीदासन, सचिव - राजनांदगांव जिला
- शम्मी आबिदी, आयुक्त-सह-संचालक - कांकेर जिला
- हिमशिखर गुप्ता, विशेष सचिव - गरियाबंद जिला
- मो. कैसर अब्दुलहक, विशेष सचिव- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला
- यशवंत कुमार, संचालक - बीजापुर जिला 
- नीरज कुमार बनसोड, संचालक - सुकमा जिला
- डॉ. प्रियंका शुक्ला, विशेष सचिव - कोंडागांव जिला
- किरण कौशल, प्रबंध संचालक - दंतेवाड़ा जिला 
- डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई, सीईओ - बस्तर जिला
- अवनीश कुमार शरण, संचालक - बलरामपुर जिला 
- कार्तिकेय गोयल, संचालक - नारायणपुर जिला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें