छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाएंगे 2 सांसद, उम्मीदवारों को नामों पर आज मंथन, PCC चीफ मोहन मरकाम को बुलाया दिल्ली

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा का सांसद कौन होगा यह शनिवार को तय होने की उम्मीद है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक लेंगी, जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ से पीसीसी चीफ मरकाम को भी बुलाया गया है।

offline
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाएंगे 2 सांसद, उम्मीदवारों को नामों पर आज मंथन, PCC चीफ मोहन मरकाम को बुलाया दिल्ली
Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान , रायपुर
Sat, 28 May 2022 11:39 AM

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा का सांसद कौन होगा यह शनिवार को तय होने की उम्मीद है। दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक लेंगी, जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को भी बुलाया गया है। राज्यसभा के उम्मीदवारों पर मंत्रणा के बाद नामों की घोषणा कर दी जाएगी। इधर राज्यसभा सांसद बनने प्रदेश में जबर्दस्त लॉबिंग चल रही है। दिल्ली तक जुगाड़ लगाया जा रहा है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल व कांग्रेस हाईकमान का फैसला अंतिम होगा। सूत्रों के मुताबिक एक स्थानीय और एक राष्ट्रीय स्तर के नेता को छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा।

बता दें कि भाजपा के रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। 10 जून तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए दो सांसदों का चुनाव किया जाना है। 31 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। नामांकन की तिथि नजदीक आते ही दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो गई है। राज्यसभा उम्मीदवार के नामों की घोषणा को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। ऐसे में दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है।

एक राष्ट्रीय व एक स्थानीय को मौका की चर्चा
राज्यसभा सीट के दावेदारों में कांग्रेस की तरफ से एक स्थानीय नेता और दूसरी राष्ट्रीय नेता के लिए आरक्षित किये जाने के आसार बन रहे हैं। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनने वाले नेताओं में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नामों की चर्चा है। हालांकि प्रियंका गांधी के नाम का दावा 2 साल पहले से किया जा रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर 6 चेहरे गिनाए जा रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान उन्ही नामों पर मुहर लगाएंगी, जिनकी सिफारिश सीएम भूपेश बघेल करेंगे। इधर विपक्षी पार्टी भाजपा स्थानीय लोगों को मौके दिए जाने कांग्रेस पर हमला बोल रही है।

जीत के लिए 31 विधायकों का समर्थन जरूरी
राज्यसभा चुनाव में मतदान का फार्मूला है। रिक्त सीटों की संख्या में 1 जोड़कर कुल विधायकों की संख्या का विभाजन किया जाता है। आए नतीजों में फिर 1 जोड़कर न्यूनतम वोटरों की संख्या तय होती है। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के लिए 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। 2 में 1 जोड़कर संख्या 3 हो जाती है। अब विधायकों की कुल संख्या यानी 90 को 3 से भाग देने पर 30 भागफल आएगा। इस 30 में 1 जोड़ा तो संख्या 31 होगी। यानी किसी प्रत्याशी को जीत के लिए कम से कम 31 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ की अगली ख़बर पढ़ें
Chhattisgarh News Live Hindustan Sonia Gandhi Bhupesh Baghel
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें