Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Naxalite carrying Rs 24 lakh bounty held in Bijapur district involved in 35 incidents

बीजापुर में 24 लाख रु का इनामी नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने जाते वक्त पकड़ में आया

  • अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त सुरक्षाकर्मियों ने इनामी नक्सली विकास के पास से 80,000 रुपए नकद, माओवादी वर्दी, नक्सली साहित्य, पर्चे, नोटबुक और दवाएं भी जब्त कीं।

बीजापुर में 24 लाख रु का इनामी नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने जाते वक्त पकड़ में आया
Sourabh Jain पीटीआई, बीजापुर, छत्तीसगढ़Thu, 29 Aug 2024 04:47 PM
हमें फॉलो करें

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 24 लाख रूपए के इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैनू मुंशी जेट्टी उर्फ ​​विकास (35) को सुरक्षा बलों ने भैरमगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत भटपल्ली गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार किया। जबकि मोदकपाल थाना क्षेत्र से दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने बताया कि इनमें से विकास माओवादी हिंसा की करीब 35 वारदातों में शामिल रहा था और उस पर दो राज्यों में कुल 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13/ई बटालियन और स्थानीय पुलिस ने विकास को उस वक्त हिरासत में लिया, जब उसे इलाज के लिए जगदलपुर शहर के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विकास के पास से 80,000 रुपए नकद, माओवादी वर्दी, नक्सली साहित्य, पर्चे, नोटबुक और दवाएं भी जब्त कीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर महाराष्ट्र में 16 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ में 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। साथ ही वह छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में माओवादी हिंसा की 35 से अधिक घटनाओं में शामिल था। उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामलों को देखने के लिए गठित एक विशेष अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

अधिकारियों ने बताया कि विकास महाराष्ट्र का रहने वाला है तथा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली डिवीजन के अहेरी दलम में डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) के पद पर रहकर वहां नक्सली वारदातों को लगातार अंजाम देता रहा है।

उन्होंने बताया कि विकास नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क क्षेत्र का उपयोग करता था, जिससे नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डिवीजनल कमेटी सदस्य दिलीप बेंडजा और अन्य से उसकी मित्रता हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जब विकास का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब हुआ तो बेंडजा ने इलाज के लिए उसे अपने पास बुला लिया और पैसे तथा सहयोगी व्यक्ति देकर जगदलपुर के अस्पताल में भेजा था।

उन्होंने बताया कि विकास को चार पहिया वाहन से जगदलपुर स्थित किसी निजी अस्पताल में ले जाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उसे भटपल्ली गांव के करीब गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके साथी उसे छोड़कर भाग गए। विकास के पास 80 हजार रुपए नगद, माओवादी वर्दी और अन्य सामान बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने मोदकपाल थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन सवार दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

(भाषा इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें