Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़many injured due to car rams into ganesh immersion crowd in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन भीड़ में घुसी बेकाबू कार; बच्चे की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन भीड़ में घुसी बेकाबू कार; बच्चे की मौत, कई घायल

संक्षेप: छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले के आमाटोली क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sun, 7 Sep 2025 08:42 PMKrishna Bihari Singh वार्ता, सीतापुर/सुरजपुर
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले के आमाटोली क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक एक बेकाबू कार घुस गई जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की उम्र आठ साल बताई जा रही है।

इस हादसे में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कार का मालिक अभी तक फरार बताया जा रहा है। हादसे ने विसर्जन के उत्सव को मातम में बदल दिया।

वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली में रविवार को पाली-चैतुरगढ़ मेन मार्ग पर 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों में 3 युवक सवार थे। दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार अन्नू सिंह पिता सहदेव (निवासी बनबांधा) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।