Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Gang rape of tribal girl in Chhattisgarh body of absconding accused recovered in Odisha

छत्तीसगढ़ में आदिवासी युवती से हुआ गैंग रेप, फरार आरोपी की ओडिशा में लाश बरामद

छत्तीसगढ़ में आदिवासी युवती का गैंग रेप करने वाला आरोपी फरार था। उसके अन्य साथी पकड़े गए थे, मगर वो पुलिस की गिरफ्त से दूर था। लेकिन पड़ोसी राज्य में कार में उसकी लाश बरामद हुई है।

Ratan Gupta रायगढ़, भाषाThu, 22 Aug 2024 10:13 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले मे आदिवासी युवती का गैंग रेप करने वाले आरोपियों में से एक फरार शख्स की लाश बरामद हुई है। पुलिस को उसकी लाश पड़ोसी राज्य ओडिशा में बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि वो अपने मामा के घर में छुपा हुआ था। करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि फरार आरोपी की मौत हो गई है। वह अब तक ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में रेंगाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली गांव स्थित अपने मामा के घर में छुपा था। उन्होंने बताया कि उसकी मौत जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई है।

फिलहाल रेंगाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तार बिछाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आरोपी की लाश को अस्पातल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के इस मामले में कुल आठ आरोपी थे। इसमें से 15 साल के एक नाबालिग समेत सात लोगों को पकड़ लिया गया है। आठवां फरार आरोपी संजय यादव (18) पुलिस से बचने के लिये ओडिशा चला गया था।

शुक्ला ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के इस मामले मे पीड़िता (27) के बयान के बाद आठ आरोपियों में से सात को पकड़ा जा चुका है तथा एक की मौत हो गई है। गिरफ्तार लोगों मे राहुल चौहान (19), मोनू साहू (23), राहुल खड़िया (19), उत्तम मिर्धा (20), नरेन्द्र सिदार (23)और बबलु डहरिया (19) को कल न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है। सातवें आरोपी (15 साल के एक नाबालिग) को बुधवार को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि पुसौर थाना पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आठ लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (1), 140 (3) और 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें