Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Female Naxalites killed in the encounter identified, reward of Rs 18 lakh on their heads

मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सलियों की हुई शिनाख्त, तीनों पर था कुल 18 लाख का इनाम

  • महिला नक्सलियों के शवों के पास से 303 रायफल, दो 315 राइफल, एक BGL लांचर, एक भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, नारायणपुर, छत्तीसगढ़Sat, 31 Aug 2024 05:59 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से लगे कांकेर की सरहद के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारी गई तीनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। तीनों नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था। 

इस बारे में जानकारी देते हुए बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में 8 लाख रुपए की इनामी व PLGA कंपनी नंबर-5 की नक्सली लक्ष्मी, 5 लाख रुपए की इनामी व परतापुर एरिया कमेटी की ACM सविता और 5 लाख रुपए की इनामी ACM परतापुर एरिया कमेटी की शांता मारी गई हैं।

गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर अलग-अलग जगहों से कुल 3 महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुए थे। इसके अलावा इन शवों के पास से 303 रायफल, दो 315 राइफल, एक BGL लांचर, एक भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ था।

आईजी ने बताया कि यहां ‘माड़ बचाओ अभियान’ के तहत सुरक्षा बल के जवान लगातार अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाए हुए हैं। बता दें कि जिन तीन महिला नक्सलियों के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है, जवानों ने गुरुवार की सुबह हुए मुठभेड़ में उन तीनों महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें