Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़encounter between security forces and naxalites started again in gariaband
1 करोड़ के इनाम नक्सली के एनकाउंटर के बाद फिर शुरू हुई मुठभेड़, गरियाबंद में 3 टीमें बरसा रहीं दनादन गोलियां

1 करोड़ के इनाम नक्सली के एनकाउंटर के बाद फिर शुरू हुई मुठभेड़, गरियाबंद में 3 टीमें बरसा रहीं दनादन गोलियां

संक्षेप: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ एक बार फिर से शुरू हो गई है।

Fri, 12 Sep 2025 09:37 AMMohammad Azam एएनआई, गरियाबंद
share Share
Follow Us on

गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। यहां सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। उस मुठभेड़ के 10 घंटों के बाद एक बार फिर से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में गरियाबंद के ई-30 स्पेशल फोर्स, एसटीएफ और कोब्रा के जवान शामिल हैं, जो लगातार नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को सुरक्षा बल के जवानों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर में 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर और केंद्रीय समिति का सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी मारा गया था। 10 नक्सलियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने तय किया है कि अब नक्सलियों को सांस नहीं लेने देंगे। सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर दनादन गोलियां बरसा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि एनकाउंटर में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

इस मामले पर बात करते हुए आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम होने के बावजूद सुरक्षा बल के जवान अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से भी अपील की है। सुंदरराज ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि माओवादी आंदोलन अब समाप्ति की ओर और समय रहते हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाओ, नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।

बता दें कि बीते कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। एनकाउंटर के डर से कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक जितने नक्सलियों का एनकाउंटर नहीं हुआ है, उससे ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के कारण कई नक्सली मुख्य धारा में लौट रहे हैं।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।