
छत्तीसगढ़ में कुदरत का कहर! रायपुर-दुर्ग समेत इन जिलों में रेड अलर्ट; कहां कितनी हुई बारिश?
संक्षेप: यहां के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। इस बार सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग पर मानसून ज्यादा मेहरबान है।
पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बारिश अपना कहर बरसा रही है। मैदानी राज्यों का भी भीषण मॉनसूनी गतिविधियों से हाल बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तेज से अति भारी बारिश की संभावना है। यहां के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। इस बार सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग पर मानसून ज्यादा मेहरबान है।
यहां जारी हुईं येलो ऑरेंज चेतावनियां
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट हैं। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
तेज हवा के साथ बारिश-बिजली के आसार
इन इलाकों में बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 KMPH हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, बेमेतरा, बालोद जिले में रेड अलर्ट जैसी स्थिति बनने की संभावना है।
इस सिनेप्टिक सिस्टम से होगी बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास बन गया है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से गंगेटिक पश्चिम बंगाल में स्थित निम्न दाब के क्षेत्र तक, उत्तर गुजरात, मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड होते हुए 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
जानिए कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 260 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। वहीं जांजगीर-चांपा में 100.9 मिमी, बिलासपुर में 160.2 मिमी, मुंगेली में 119 मिमी, कबीरधाम में 80.7 मिमी, बेमेतरा में 71.1 मिमी, बलौदाबाजार-भाटापारा में 94 मिमी, महासमुंद में 75.6 मिमी, रायपुर में 72.6 मिमी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 75.9 मिमी, सूरजपुर में 79.3 मिमी, बलरामपुर-रामानुजगंज में 81 मिमी, राजनांदगांव में 73.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 85.1 मिमी।
बस्तर में 88.8 मिमी, खैरागढ़-गंडई-खुईखदान में 47.5 मिमी, दुर्ग में 36.8 मिमी, बालोद में 54.3 मिमी, धमतरी में 48.5 मिमी, गरियाबंद में 37.4 मिमी, कांकेर में 62.5 मिमी, कोंडागांव में 31.4 मिमी, नारायणपुर में 51.3 मिमी, बीजापुर में 22 मिमी, सुकमा में 34 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 44.3 मिमी, सक्ती में 64.2 मिमी, सरगुजा में 29.1 मिमी, जशपुर में 32.7 मिमी, रायगढ़में 18.9 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 57.6 मिमी, कोरिया में 47.4 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है।
रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेखक के बारे में
Ratan Guptaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




