Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh train collision railway board says red signal overshooting likely cause bilaspur train accident
रेड सिग्नल की अनदेखी या... छत्तीसगढ़ में किस चूक के कारण मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन?

रेड सिग्नल की अनदेखी या... छत्तीसगढ़ में किस चूक के कारण मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन?

संक्षेप: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। यह हादसा किस गलती के कारण हुआ इस बारे में रेलवे बोर्ड का बयान सामने आया है।

Tue, 4 Nov 2025 09:55 PMKrishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा किस गलती के कारण हुआ इस बारे में रेलवे बोर्ड का कहना है कि ऐसा लगता है कि पैसेंजर ट्रेन रेड सिग्नल पार कर गई थी। हालांकि रेलवे की ओर से हादसे की सघन जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रेड सिग्नल पार करना हो सकता है वजह

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेलवे अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के अनुसार ऐसा लगता है कि हादसे का कारण डेमू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन का रेड सिग्नल पार करना है। यानी पैसेंजर ट्रेन की ओर से रेड सिग्नल की अनदेखी हादसे की वजह हो सकती है।

मेमू ने मालगाड़ी को पीछे से मारी टक्कर

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा बिलासपुर स्टेशन से महज कुछ किलोमीटर दूर लालखदान के पास हुआ। मेमू ट्रेन कोरबा जिले के गेवरा से बिलासपुर जा रही थी। इसी दौरान मेमू ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि यात्री ट्रेन का कोच मालगाड़ी पर चढ़ गया।

सिग्नल की अनदेखी या…

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ही ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं। ड्राइवर ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन दूरी इतनी कम थी कि गाड़ी को रोका नहीं जा सका नतीजतन पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के पिछले हिस्से से जा टकराई। सवाल यह कि सेम ट्रैक पर दोनों ही गाड़ियां कैसे आ गईं? हादसे की वजह सिग्नल की अनदेखी रही या रूट डायवर्जन में तकनीकी गड़बड़ी या सिग्नल सिस्टम में खराबी थी। फिलहाल चूक जांच रिपोर्ट से ही सामने आएगी।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे जांच

रेलवे ने आगे अपने बयान में कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के स्तर पर घटना की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि सटीक कारण का पता लगाया जा सके। हादसे की गहन छानबीन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ रेल हादसे के बाद 8 ट्रेनें रद्द; जांच के आदेश, हेल्प लाइन नंबर जारी
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान, किसे कितनी रकम?

दोनों ट्रेन के लोको पायलट से होगी पूछताछ

इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए जरूरी सुधार भी किए जाएंगे। सूत्रों का दावा है कि रेल अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हर स्तर पर साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा। सूत्रों का दावा है कि दोनों ट्रेन के लोको पायलट से भी पूछताछ होगी और नजदीकी स्टेशन मास्टर से भी जवाब तलब किया जाएगा।

(पीटीआई, एएनआई और यूनीवार्ता के इनपुट पर आधारित)

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।