कांकेर में तेज रफ्तार का कहर, 2 लड़कियों समेत 5 छात्रों की मौत; दुर्ग में ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर दो दर्दनाक हादसा सामने आया है। कांकेर में सड़क हादसे में 2 लड़कियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दुर्ग जिले में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर दो दर्दनाक हादसा सामने आया है। कांकेर में सड़क हादसे में 2 लड़कियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दुर्ग जिले में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ में सड़क हादसे में शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौत हो गई है। सभी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उधर, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। प्रेमी जोड़े ने गुरुवार देर रात मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
मृतक युवती की पहचान चरोदा की रहने वाली श्रेया फर्नांडिस और युवक का नाम सेक्टर-9 का निवासी राहुल सिंह है। राहुल पहले से शादीशुदा था। श्रेया एयरटेल कंपनी में काम करती थी वहीं राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेंस का काम करता था। इसी बीच दोनों एक दूसरे से संपर्क में आ गए थे और एक दूसरे को चाहने लगे थे। इस बीच घर वालों ने राहुल की शादी कहीं और कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।