
छुट्टी से लौटा, बंदूक उठाई और; बीजापुर में CRPF जवान ने खुद को की ले ली जान
संक्षेप: अधिकारी के मुताबिक, कांस्टेबल पप्पू यादव ने कथित तौर पर शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के ठाकुरी गांव का रहने वाला यादव छुट्टी से लौटने के बाद मंगलवार को ही ड्यूटी पर आया था।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह तड़के नईमेड थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के मिंगाचल शिविर में हुई।

अधिकारी के मुताबिक, कांस्टेबल पप्पू यादव ने कथित तौर पर शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के ठाकुरी गांव का रहने वाला यादव छुट्टी से लौटने के बाद मंगलवार को ही ड्यूटी पर आया था। अधिकारी ने कहा कि यह जानने के लिए जांच चल रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को उसके पैतृक स्थान भेजा जाएगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के हाल ही में समाप्त हुए मानसून सत्र में, सरकार ने बताया कि 2019 से 15 जून, 2025 के बीच राज्य में 177 सुरक्षाकर्मियों ने आत्महत्या की है। इनमें से 26 कर्मी सीआरपीएफ के थे, जिसे नक्सल विरोधी अभियानों के लिए दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।

लेखक के बारे में
Utkarsh Gaharwarलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




