big accident in chhattisgarh 2 labour died after crane fall on them छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, क्रेन गिरने से 2 मजदूरों की मौत, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़big accident in chhattisgarh 2 labour died after crane fall on them

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, क्रेन गिरने से 2 मजदूरों की मौत

  • छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के रायपुर में एक क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मलबा हटाने का काम जारी है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, क्रेन गिरने से 2 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के रायपुर​ के सिलतरा के हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, क्रेन गिरने से ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय हजारों टन लोहे में दब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और मलबा हटाने का काम जारी है।

घटना को लेकर जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड नामक फैक्ट्री की है। बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात को हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन ने मलबा हटाने में जुटे। इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों और फैक्ट्री के मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें प्रबंधन द्वारा दोनों की मौत की सूचना नहीं दी गई बल्कि साथी कर्मचारियों ने हादसे की सूचना दी। रात 2:00 बजे तक परिजनों को मृतकों को देखने नहीं दिया गया।

देर रात तक मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मलबा हटाने में जुटी थी। नगर पुलिस अधीक्षक अमन झा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ यह जांच का विषय है। दो लोगों की मौत हुई है। इधर पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।