Kiren Rijiju launches IAS Sonal Goel book Nation Calling किरेन रिजिजू ने किया IAS सोनल गोयल की किताब 'नेशन कॉलिंग' का विमोचन, Chandigarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsचंडीगढ़ न्यूज़Kiren Rijiju launches IAS Sonal Goel book Nation Calling

किरेन रिजिजू ने किया IAS सोनल गोयल की किताब 'नेशन कॉलिंग' का विमोचन

रिजिजू ने कहा कि, “नेशन कॉलिंग पुस्तक केवल यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस युवा के लिए उपयोगी है जो अपने जीवन आगे बढ़ते हुए नई  ऊंचाइयों को छूना चाहता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Fri, 22 Sep 2023 06:49 AM
share Share
Follow Us on
किरेन रिजिजू ने किया IAS सोनल गोयल की किताब 'नेशन कॉलिंग' का विमोचन

कॉस्टिट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में त्रिपुरा के रेज़िडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात 2008 बैच की आईएएस अधिकारी सोनल गोयल की पहली पुस्तक ‘नेशन कॉलिंग: होलिस्टिक अप्रोच टू यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ एक्ज़ामिनेशन’ का केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों विमोचन हुआ।

पुस्तक विमोचन के बाद अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, “नेशन कॉलिंग पुस्तक केवल यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस युवा के लिए उपयोगी है जो अपने जीवन आगे बढ़ते हुए नई  ऊंचाइयों को छूना चाहता है। प्रत्येक महत्वाकांक्षी युवा को इस पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।” 

अपने लेखकीय संबोधन में सोनल गोयल, आईएएस ने एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में  अपनी 15 साल लम्बी यात्रा के कुछ किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने देश की सेवा करने की अपनी इनर कॉलिंग की सुनकर अपने जमे-जमाए कॉरपोरेट करियर को पीछे छोड़कर सिविल सेवा में जाने का फ़ैसला लिया। यही कारण है कि उन्होंने इस पुस्तक का नाम ‘नेशन कॉलिंग’ रखा है।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पुस्तक, "नेशन कॉलिंग," केवल शब्दों का पुलिंदा नहीं है बल्कि इसके एक-एक पृष्ठ पर पाठक को आशा की अनेक किरणों के साथ ही ज्ञान और अनुभव का भंडार मिलेगा।”

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर जमिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख़्तर; भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव, डॉ. हनीफ़ क़ुरैशी; कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज़ एंड सर्विस टैक्स सेटलमेंट कमीशन के चेयरमैन संदीप कुमार एवं द स्मगलर्स एंड फ़ॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट के अंतर्गत ऐपेलेट ट्रिब्यूनल के सदस्य बालेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो, नजमा अख़्तर ने अपने सम्बोधन में कहा कि “सोनल लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उनकी किताब ‘नेशन कॉलिंग’ एक बेहतरीन और कॉमप्रिहेंसिव गाइड है, जो पाठकों को सक्षम एवं सशक्त बनाने और उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफ़ल होने के लिए आवश्यक जानकारी, रणनीतियों और मानसिकता से लैस करने में मददगार साबित होगी।”

कार्यक्रम में कई अधिकारी, शिक्षाविद्, विद्वान एवं पत्रकारों समेत बड़ी संख्या में छात्र विशेषकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा शामिल हुए। संचालन वरिष्ठ कवि दिनेश रघुवंशी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।