संजय दत्त

happy birthday sanjay dutt

29 जुलाई 1959 में मुंबई में जन्मे संजय दत्त का बैकग्राउंड बॉलीवुड का ही था। दरअसल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और उनकी माता नरगिस खुद बॉलीवुड की बहुत बड़ी हस्तियां रहे थे। स्टारकिड होने के बावजूद संजू ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर मौजूदा समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। संजय दत्त ने बॉलीवुड में कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें रॉकी, साजन, नाम, खलनायक, थानेदार, सड़क, वास्तव, कांटे, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, धमाल, अग्निपथ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। 

हिन्दी सिनेमा में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से जाने जाते हैं। वह एक मशहूर अभिनेता और निर्माता हैं। लोग उन्हें प्यार से संजू बाबा, डेडली दत्त, मुन्ना भाई भी कहकर पुकारते हैं। वे पालिटिक्स में भी कुछ समय के लिए अपना हाथ आजमा चुके हैं लेकिन 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट की वजह से वे खासे चर्चा में रहे हैं। उन पर आरोप है कि उस दौरान उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए गैर कानूनी तरीके से अपने पास हथियार रखे। उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया है चाहे वह एक्शन फिल्म हो, या काॅमेडी फिल्म हो या रोमांस हो। संजय दत्त के ‘चलने’ के अंदाज के आज भी लाखों दीवाने हैं।

राशि:

जन्म: 29 जुल॰ 1959

जन्मस्थल: मुंबई

भाई:

पुत्री: त्रिशा दत्त, इकरा दत्त

जीवनसाथी: मान्यता दत्त

पुत्र: शाहरान दत्त

पिता: स्वर्गीय सुनील दत्त (अभिनेता)

बहन:प्रिया दत्त (राजनीतिज्ञ), नम्रता दत्त (दोनों छोटी बहनें)

माता: स्वर्गीय नर्गिस दत्त (अभिनेत्री)

माफ़ कीजिए आप जो खबर ढूंढ रहे हैं , वह उपलब्ध नहीं है

माफ़ कीजिए आप जो खबर ढूंढ रहे हैं , वह उपलब्ध नहीं है