जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्‍म 'स्‍वामी दादा' से की थी। अगले साल सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'हीरो' में लीड रोल के तौर पर कास्‍ट किया जिसमें जैकी की हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। यह फिल्‍म बड़ी हिट हुई और इसके बाद जैकी ने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया जिसमें उन्‍होंने लगभग हर शैली की भूमिकाएं निभाईं। जैकी ने लगभग भारत की 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। 

फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ ने मॉडलिंग की थी, जिसे देख एक्टर देव आनंद को वो काफी पसंद आए और उन्होंने अपनी फिल्म 'स्वामी दादा' में जैकी को रोल दिया था। जैकी ने सुभाष घई की फिल्म हीरो से लीड एक्टर के तौर पर काम किया। 

सुभाष घई को जग्गा दादू का पुराना नाम जयकिशन पुराना और बड़ा लगा। जिस वजह से सुभाष घई ने उनका नाम जयकिशन से 'जैकी' कर दिया। 
जैकी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आएशा श्रॉफ के साथ शादी की थी। उनकी एक बेटी कृष्णा और एक बेटा टाइगर श्रॉफ है।  

राशि:

जन्म: 1 फ़र॰ 1957

जन्मस्थल: उदगिर

भाई:

पुत्री: कृष्णा श्रॉफ

जीवनसाथी:

पुत्र: जैकी श्रॉफ

पिता:

बहन:

माता:

माफ़ कीजिए आप जो खबर ढूंढ रहे हैं , वह उपलब्ध नहीं है

माफ़ कीजिए आप जो खबर ढूंढ रहे हैं , वह उपलब्ध नहीं है