Hindi Newsकरियर न्यूज़wbjee counselling 2025 schedule registration seat allotment dates
WBJEE Counselling 2025: शेड्यूल जारी, 28 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन; इन बातों का रखें ध्यान

WBJEE Counselling 2025: शेड्यूल जारी, 28 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन; इन बातों का रखें ध्यान

संक्षेप: WBJEE Counselling 2025: WBJEEB ने काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 28 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 3 सितंबर को निकलेगी।

Sat, 23 Aug 2025 08:48 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

WBJEE Counselling 2025: इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और फार्मेसी कोर्सेस में दाखिले का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने काउंसलिंग 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अब स्टूडेंट्स अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुनने की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

WBJEE Counselling 2025: कब-कब क्या होगा?

  • 27 अगस्त 2025: सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर अपलोड होगी।
  • 28 अगस्त - 1 सितंबर 2025: रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और चॉइस-फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी।
  • 1 सितंबर 2025: चॉइसेज़ को मॉडिफाई और लॉक करने का आखिरी दिन।
  • 3 सितंबर 2025: पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा।
  • 3 - 7 सितंबर 2025: पहले राउंड के अलॉटेड छात्रों को सीट एक्सेप्टेंस फीस भरकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।
  • 9 सितंबर 2025: दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा।
  • 9 - 11 सितंबर 2025: नए अलॉटेड छात्रों को फीस पेमेंट और रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान स्टूडेंट्स विथड्रॉअल का विकल्प भी चुन सकते हैं।

WBJEE Counselling 2025: किस आधार पर मिलेगा दाखिला?

छात्रों को WBJEE कट-ऑफ 2025, रैंक, दी गई प्राथमिकताएं और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी। इस बार का रिजल्ट पहले कोर्ट केस के चलते रुका हुआ था, लेकिन अब नई मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें अनिरुद्ध चक्रवर्ती WBJEE 2025 टॉपर बने हैं। WBJEEB ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर ही भरोसा करें।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।