UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 661 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 69 विभागों के नियंत्रणाधीन स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के 661 पदों पर निकाली गई भर्ती के आवेदन आज 26 दिसंबर से शुरू हो गए हैं।

UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 69 विभागों के नियंत्रणाधीन स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के 661 पदों पर निकाली गई भर्ती के आवेदन आज 26 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2025 है। इसके मुताबिक आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल हुए और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर) जारी किया गया।
सबसे ज्यादा 177 पद राज्य कर आयुक्त कार्यालय में
राज्य कर आयुक्त कार्यालय में 177 पदों में 117 अनारक्षित हैं। उद्योग प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर में 130 पद हैं। इनमें 52 अनारक्षित हैं। इस तरह कुल 69 विभागों में अलग-अलग संख्या में आशुलिपिक के पदों पर भर्ती तय आरक्षण के हिसाब से होगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
Direct Link
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। कुछ श्रेणियों के अभ्यर्थियों को जरूरत पड़ने पर कुछ शर्तों के साथ आयोग मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अनुमति दे सकता है।
इसी वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी व आवेदन फार्म उपलब्ध है। सभी अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी बाद में अलग से मुख्य परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क जमा करने के बाद फार्म अंतिम रूप से भेजा जा सकेगा। इसके बाद इस भरे गए फार्म का प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।
शैक्षिक योग्यता
इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। हिन्दी आशुलेखन व हिन्दी टंकण में क्रमश: 80 शब्द प्रति मिनट व 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है। कम्प्यूटर पाठ्यक्रम व उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम भी पास होना जरूरी है। आवेदक की उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास होने वालों का आशुलेखन व टंकण टेस्ट होगा। रिक्त पदों के मुकाबले श्रेणीवार 15 गुना को शार्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।