Hindi Newsकरियर न्यूज़upsc recruitment 2025 notification 213 posts lecturer medical officer apply online
UPSC ने निकाली 213 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 50 तक, जानिए पूरी जानकारी

UPSC ने निकाली 213 पदों पर भर्ती, आयु सीमा 50 तक, जानिए पूरी जानकारी

संक्षेप: यूपीएससी ने 213 पदों पर भर्ती निकाली है। मेडिकल ऑफिसर और लेक्चरर समेत कई पदों पर आवेदन 2 अक्टूबर तक होंगे।

Thu, 25 Sep 2025 06:11 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने 213 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें लेक्चरर (उर्दू), मेडिकल ऑफिसर, अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता, सहायक विधि सलाहकार, लेखा अधिकारी और असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे अहम पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

इन पदों पर निकली है भर्ती

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 213 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें मेडिकल ऑफिसर के 125 पद सबसे अधिक हैं। इसके अलावा लेक्चरर (उर्दू) के 15 पद, अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता के 5 पद, सहायक विधि सलाहकार के 16 पद, और लेखा अधिकारी के 32 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। कानूनी पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री होनी चाहिए। लेक्चरर (उर्दू) के लिए उम्मीदवार से उर्दू विषय में स्नातकोत्तर और बीएड की मांग की गई है। मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं, अन्य पदों के लिए स्नातक या परास्नातक डिग्री मांगी गई है।

कितनी होगी आयु सीमा

उम्र सीमा भी वर्ग अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग (UR) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है, जबकि ओबीसी उम्मीदवार 53 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवार 55 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। PwBD उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गई है।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और वहीं से विस्तृत नोटिफिकेशन भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।