Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA CDS Exam 2024 will be held on 01 september read all guidelines in hindi

UPSC NDA,CDS Exam 2024 : यूपीएससी एनडीए, सीडीएस की परीक्षाएं आज, यहां पढ़ें गाइडलाइन

  • UPSC NDA,CDS Exam 2024 :यूपीएससी एनडीए,एनए और सीडीएस 2 की परीक्षाएं कल 01 सितंबर 2024 को आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए गाइडलाइन को ध्यान से जरुर पढ़ें।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 08:14 AM
share Share

UPSC NDA,CDS Exam 2024 Today : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी) आज 01 सितंबर 2024 को यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकाडेमी और नेवल एकाडेमी एग्जामिनेशन और कंबाइड डिफेंस सर्विस(सीडीएस) 2 की परीक्षाएं आयोजित कराएगा। एनडीए एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। वहीं, सीडेीएस एग्जाम 3 शिफ्ट में होंगे। एनडीए और एनए की लिखित परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक कराई जाएंगी। इस एग्जाम के जरिए आर्मी,नेवी और एयर फोर्स सेक्टर में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस एग्जाम 2024 की गाइडलाइन :

यूपीएससी एनडीएम और सीडीएस एग्जाम के लिए कुछ सामान्य गाइडलाइन जारी किए गए हैं। कैंडिडेट्स को इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ें और एग्जाम सेंटर, एड्रेस,नाम या पता में किसी भी तरह की विसंगति होने पर संघ लोक सेवा आयोग में ध्यान में लाएं।

2. एग्जाम सेंटर पर एडमिक कार्ट का प्रिंट आउट के साथ फार्म भरते समय दिए गए मूल पहचान पत्र(जैसे आधार इत्यादि) को हर पाली की परीक्षा में साथ ले जाएं। एडमिट कार्ड को अंतिम परिणाम आने तक सुरक्षित रखें।

3. अभ्यार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। इसके बाद एग्जाम सेंटर पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पहली और दूसरी पाली का एग्जाम टाइमिंग के अनुसार 09:30 बजे और 1:30 बजे के बाद उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4. परीक्षा में अंतिम समय में हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 1 दिन पहले एग्जाम सेंटर पर विजिट करना चाहिए। अभ्यार्थियों को परीक्षा के दिन होने वाली फ्रिस्किंग को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सेंटर पर पहुंचना चाहिए।

5.एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री( प्रवेश पत्र,रबड़ या पेपर में नोट्स बनाना) को अंदर लेने जाने या अपने पास रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनुदेश का उल्लंघन होने पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और उसके विरुद्ध एफआईआर या पुलिस शिकायत दर्ज करने के साथ अगले सत्र में परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध लग सकता है।

6. एग्जाम में प्रश्नों के गलत उत्तर होने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

7. काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी अन्य पेन से किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

8.परीक्षार्थी को कोई कीमती समान,मोबाइल फोन, स्मार्ट या डिजिटल वॉच, पुस्तक या बैग के साथ किसी भी समान को परीक्षा भवन में रखने की अनुमति नहीं होगी।

9. जिन कैंडिडेट्स की एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए फोटो पहचान प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो(एक-एक फोटो) दोनों सत्र में लाने होंगे।

10.उम्मीदवार ओएमआर सीट भरते समय रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट सीरीज सावधानी से बरतें। ओएमआर सीट में किसी भी प्रकार की भूल या त्रुटि होने पर आंसर सीट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

11. एडमिक कार्ड में अपना नाम, फोटोग्राफ और क्यूआर कोड सही से चेक कर लें। किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर लोक सेवा आयोग से संपर्क कर सकते हैं।

12. उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में पारदर्शी पानी की बॉटल लाने की अनमुति है,लेकिन कोल ड्रिंक या अन्य खाद्य पदार्थ लाने की मनाही है।

13. कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में सामान्य कलाई घड़ी बांध सकते हैं, लेकिन स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही होगी। उम्मीदवार को इस प्रकार की घड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है।

14 . एग्जाम सेंटर पहुंचने के बाद परीक्षा भवन के बाहर लगे नोटिस/निर्देश के पोस्टर को ध्यान से पढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें