UPSC : यूपीएससी ने जारी किया जियो साइंटिस्ट भर्ती का नोटिफिकेशन, 85 पदों के लिए करें आवेदन
- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए, जियोफिजिस्ट ग्रुप ए , केमिस्ट ग्रुप ए और साइंटिस्ट बी के 85 पदों पर भर्ती की जाएगी।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए, जियोफिजिस्ट ग्रुप ए , केमिस्ट ग्रुप ए और साइंटिस्ट बी के 85 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है। यूपीएससी जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए अभ्यर्थी 4 सितंबर से 24 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा 9 फरवरी और मेन्स परीक्षा 21 व 22 जून 2025 को होगी।
पद व रिक्तियां
जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए - 16
जियोफिजिस्ट, ग्रुप ए - 06
केमिस्ट, ग्रुप ए - 2
साइंटिस्ट बी - 61
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क- - 200 रुपये।
- एससी/ एसटी/ दिव्यांग और महिला आवेदकों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।